PATNA : पुलिस पर हुए रोड़ेवाजी के मामले में 8 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पटना। पालीगंज सिगोड़ी थाने के नदहरी ग्राम में पुलिस गाड़ी पर रोड़ेवाजी कर गाड़ी को छतिग्रस्त करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नदहरी ग्राम के नवयुवको की ओर से होली पर्व के दूसरे दिन झुमटा निकाला गया था। उसी दौरान वहां दो युवक पाली किंजर मुख्य सड़क को पार करने लगा। जिसके दौरान एक मैजिक गाड़ी के चपेट में एक युवक आ गया। लेकिन वह बाल-बाल बच गया। वही इस घटना से गुस्साये दोनों युवकों ने मैजिक के चालक को गाड़ी से खींच कर मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट होते देख वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस को खबर कर दी। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती दल ने युवक से पीटते चालक को बचाया। इससे आक्रोशित दोनों युवकों ने पुलिस के साथ भी गाली गलौज करने लगा। जिससे गुस्साए पुलिस ने एक युवक को पकड़ कर अपनी गाड़ी में बैठा कर धोखरा गांव की ओर चल दिया। वही दूसरा युवक वहां से भाग कर गांव में पहुंचा व ग्रामीणों से अपने साथी को गिरफ्तार होने की बात बताई। यह जानकर कुछ ग्रामीण युवक के साथ ईट पत्थर लेकर सड़क पर आ गए। उसी दौरान जैसे ही पुलिस की गाड़ी लौट रही थी की ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर ईट बरसाने लगे और पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। वही पुलिस ने भाग कर अपनी जान बचाई व युवक को लेकर थाने पहुंची। जहां युवक ने पूछताछ के दौरान अपने साथियों का नाम बताया। वही देर रात गुरुवार को पुलिस ने नदहरि गांव में छापेमारी कर मोनू कुमार, परमानंद मिश्रा, गोलू मिश्रा, छोटू मिश्रा, सीताराम महतो, रौशन कुमार, रंजय कुमार व धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वही इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताता की गिरफ्तार लोगो को जेल भेजा गया है।

About Post Author

You may have missed