यूपी से शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार आ रहे 6 तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 18 कार्टून शराब जब्त

छपरा। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेक पोस्ट होकर बिहार शराब ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार और एक बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार युवकों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। जिले के लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेक पोस्ट से शराब लदी स्विफ्ट डिजायर कार बिहार में प्रवेश कर गई। इसकी सूचना मुखबिर ने बिहार की गुठनी थाना को दी। गुठनी थाना की पुलिस ने तस्करों के वाहन की घेराबंदी की तो तस्कर घेरे को तोड़ते हुए जतौर गांव की तरफ भाग निकले।
खेतों में फंसी कार तो पकड़े गए
बिहार पुलिस ने तस्करों का पीछा करना जारी रखा। शराब से भरी स्विफ्ट डिजायर कार पास के ही खेत में उतर कर फंस गई। जिसके बाद एएसआई प्रमोद तिवारी एसआई श्रवण कुमार पाल और अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को शराब के साथ पकड़ लिया। वही थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि बरामद कार से 18 कार्टून शराब बरामद किया गया। इस कार्रवाई मंर 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में छपरा जिले के रहने वाले अभिमन्यु तिवारी,अमित कुमार गुप्ता, निलेश कुमार कमलेश कुमार, सिसवन निवासी विश्वास कुमार सिंह, थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी लखेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

About Post Author

You may have missed