अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जल्द होगी गिरफ़्तारी

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस को ही कठघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है। इस पर पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए जाने की जानकारी दी है। कोर्ट में दी गई जानकारी में पुलिस ने कहा कि अमृतपाल के खिलाफ 6 FIR दर्ज हैं। 18 मार्च को ही उसके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगा दिया गया था। बता दे की वारिस पंजाब दे के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को फरार हुए 74 घंटे से भी अधिक हो चुके हैं। अमृतपाल की धरपकड़ के लिए पंजाब पुलिस की कई टीमें लगी हैं। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह कहां है, अभी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। हालांकि, पिता का आरोप है कि पुलिस फंसा रही है और उसे हिरासत में रखा है। वहीं पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिख देश बनाना चाहता था। अब अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर और परिवार के बैंक खातों, मूवमेंट और संबंधों की जांच की जा रही है। जांच के लिए अमृतपाल के 500 करीबियों की लिस्ट भी तैयार की गई है। अमृतपाल के फरार होने पर पुलिस की दलील सुनने के बाद इस पर हाईकोर्ट ने कहा की अमृतपाल जब देश की सुरक्षा के लिए खतरा था, तो अब तक सरकार क्या कर रही थी? वे हथियारों के साथ घूम रहे थे। इतनी पुलिस के बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुआ? 80000 पुलिस क्या कर रही है, जब देश की सुरक्षा खतरे में है।

About Post Author

You may have missed