भोजपुर में नशा करने के लिए बीवी ने पैसे नहीं दिए तो पति ने खाया जहर, हालत गंभीर

आरा। भोजपुर में गुरुवार को एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव की है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी ने उसे नशा करने के लिए 100 रुपए नहीं दिए, इसके बाद उसने गुस्से में कीटनाशक खा लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हाेने लगी। पति की हालत बिगड़ता देख पत्नी घबरा गई। उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। 27 साल के युवक का नाम मिंटू कुमार है और वह पेश से राज मिस्त्री है। मिंटू की पत्नी फुलझरी देवी ने बताया कि उसकी शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं। शादी के बाद से ही उसके पति को नशे की लत लग गई। फुलझरी देवी के मुताबिक, मिंटू कमाए हुए पैसे से नशा करता था। उसकी बहन और भाई उसे आर्थिक सहयोग करते थे, जिससे उनके घर का खर्चा और बच्चे का पालन-पोषण होता है। मिंटू छोटकी सनदिया गांव निवासी राम लायक यादव का बेटा है।
नशा करने के लिए मांग रहा था पैसा
मिंटू की पत्नी ने बताया कि वह रोज सुबह काम पर जाता था और लौटते वक्त कमाए हुए पैसों से नशा कर लेता था। फुलझरी देवी ने बताया, ‘जब मैं जबरदस्ती उससे पैसे मांगती हूं, तब ही वह देता है। बुधवार की सुबह वह मुझसे सौ रुपए नशा करने के लिए मांग रहा था, तो मैंने उसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद उसने कहा कि अगर तुम मुझे पैसा नहीं दोगी तो मैं जहर खाकर मर जाऊंगा। इसके बाद घर में रखे अठाइल (कीटनाशक) के दवा को उसने पी लिया, जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं।

About Post Author

You may have missed