सीएम नीतीश की विपक्षी एकता की पहल जल्द लाएगी बड़ा परिणाम : केसी त्यागी

  • जदयू के वरिष्ठ नेता ने विपक्षी एकता को लेकर किया बड़ा दावा, बोले- सभी बातें जल्द साफ होगी

नई दिल्ली/ पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद यह चर्चा हो रही है कि क्या विपक्ष एकजुट होगा। जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए से बाहर आने के बाद से ही विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने लालू प्रसाद के साथ दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी। तब यह तय हुआ था कि चूंकि कांग्रेस बड़ी पार्टी है इसलिए वो लीड करे। केसी त्यागी ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को दो दिनों से नतीश का ‘फामूर्ला आॅफ 2024 फोर इमप्लशन आॅफ यूनिटी’ अस्तित्व में आ चुका है। लगभग सभी विपक्षी दलों से बात हो चुकी है। बहुत जल्दी ही इसके परिणाम दिखेंगे। उन्होंने कहा कि जो छोटी मोटी दिक्कत की बात मीडिया में सामने आ रही है कि ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल या फिर केसीआर का क्या होगा उसे भी ठीक कर लिया जाएगा।
पीएम पद की वैकेंसी क्रिएट करेंगे : केसी त्यागी
केसी त्यागी से जब यह पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार पीएम के फेस हैं। इस पर जदयू नेता ने इंकार किया, लेकिन उनके साथ रहे मंत्री विजय चौधरी ने मीडियो से कहा कि फेस की बात करके आपलोग इस मुहिम को नाकाम करने की कोशिश मत करें। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि पीएम पद के लिए वैकेंसी नहीं है तो हमलोग पहले वैकेंसी क्रिएट करेंगे। नीतीश कुमार मंगलवार की शाम तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। नीतीश कुमार ने अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले भी वे पांच सितंबर 2022 को चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली गये थे। मुख्यमंत्री कहते रहे हैं कि ‘मेरी इच्छा है कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियां साथ आएं, ताकि भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जा सके। उन्होंने महागठबंधन की रैली में भी कांग्रेस को नसीहत दी थी कि फैसले लेने में देर ना करें।

About Post Author

You may have missed