कोरोना संक्रमण-पीएमसीएच के नर्सों ने हाजिरी बनाने पर रोक लगाने के लिए लगाई गुहार,नहीं हो पाता है सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन

पटना।राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की अधिकांश नर्सें आजकल बेहद परेशान हैं।दरअसल पीएमसीएच में नर्सों के अटेंडेंस के मामले में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर अनदेखी की जा रही है।जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में आज के समय में लगभग 850 नर्स काम करती हैं।नर्सों का यहां तीन शिफ्ट में अलग-अलग ड्यूटी होती है।तीनों शिफ्ट में हाजिरी बनाना अभी के समय में उनके लिए चुनौती के समान हो गए हैं।दरअसल बिना लाइन लगे हाजिरी बन नहीं पाती तथा वर्तमान ड्यूटी प्रेशर इतना ज्यादा रहता है कि हाजरी के लिए बनी हुई लाइनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से हो पाना मुमकिन नहीं हो पाता है।ऐसे में नर्सों का कहना है कि इतने बड़े सरकारी अस्पताल में उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।तीनों शिफ्ट में सैकड़ों नर्सों को अपनी हाजिरी बनवाने के लिए एक साथ लाइन में लगना पड़ता है।पीएमसीएच के नर्सों ने कोरोना संक्रमण के खतरों के मद्देनजर पीएमसीएच प्रशासन से अभी के दौर में हाजिरी बनाने पर रोक लगाने की मांग की है।इस संबंध में पीएमसीएच के अधीक्षक से अस्पताल प्रशासन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया।मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।इसी बीच पीएमसीएच के नर्सों की समस्या को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

About Post Author

You may have missed