वार्ड-6 में डोर टू डोर आशिर्वाद मांगा पार्षद प्रत्याशी कृष्णा सिंह ने,परिवर्तन का संकल्प लिया

पटना।पटना नगर निगम के वार्ड -6 में आगामी 28 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी हैं। वार्ड -6 से पहली बार पार्षद का चुनाव लड़ रहें वार्ड पार्षद प्रत्याशी कृष्णा सिंह पूरे वार्ड में डोर टू डोर जनसंपर्क कर चुके हैं।वार्ड पार्षद प्रत्याशी कृष्णा सिंह के द्वारा लगातार 10 दिनों से राजीव नगर,केसरी नगर तथा जयप्रकाश नगर के इलाकों में जनसंपर्क का सघन अभियान चलाया गया।इस क्रम में वार्ड के सभी मतदाताओं के घरों में जाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया।साथ ही टेंपो छाप में बटन दबाकर विजई बनाने की अपील की गई।वार्ड पार्षद प्रत्याशी कृष्णा सिंह ने बताया कि पिछले तीन बार से एक ही उम्मीदवार यहां पार्षद का चुनाव जीत रहे हैं।जब तक जनता अन्य किसी दूसरे को मौका नहीं देगी। तब तक वार्ड 6 का विकास नहीं हो सकेगा।पिछले तीन बार से लगातार चुनाव जीतने वाले वार्ड पार्षद नगर निगम के सौतेला व्यवहार तथा क्षेत्र के अवरुद्ध विकास को लेकर हमेशा चुप्पी साधे रहते हैं।उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तब स्थानीय वार्ड पार्षद तथा उनके पति जनता को नजर आते हैं।बाकी 5 वर्ष फिर क्या होता है यह पूरा वार्ड की जनता जानती है। उन्होंने कहा कि इस बार परिवर्तन निश्चित है।वार्ड 6 की जनता टेंपो छाप पर बटन दबाकर मुझे बिजयी बनाएगी।उन्होंने कहा कि जो भी वायदे चुनाव में किए जा रहे हैं। सभी 1 वर्ष के कार्यकाल के अंदर पूरे कर दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को गति देने के लिए व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ वे मैदान में उतरे हैं।इस बार जनता जनार्दन के आशीर्वाद से विजय श्री सुनिश्चित है।जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड पार्षद प्रत्याशी कृष्णा सिंह के साथ वरिष्ठ श्री निवास पांडेय, देवेंद्र तिवारी,सुनील कुमार रमेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed