वार्ड 23 की जनता कर रही है त्राहिमाम- भावी प्रत्याशी जयकिशन ने सर्वांगीण विकास को लक्ष्य बनाया

पटना।पटना नगर निगम के आसन्न चुनाव को लेकर वार्ड 23 से भावी प्रत्याशी जयकिशन के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।वार्ड 23 के समस्याओं तथा समाधान की रूपरेखा को आम जनता के बीच रखा जा रहा है।भावी प्रत्याशी जयकिशन ने बताया कि वार्ड 23 में वर्तमान वार्ड पार्षद के द्वारा विकास के नाम पर सिर्फ आम जनता के साथ छल किया गया है।वार्ड 23 की आम जनता को बुनियादी नागरिक सुविधाएं भी मयस्सर नहीं है।जय किशन ने बताया कि वार्ड 23 के जनता इस बार अपनी पुरानी गलती दोहराने को तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि वार्ड 23 की जनता को पिछले तीन बार से भ्रम का शिकार बनाकर चला जा रहा है।मगर इस बार यह संभव नहीं होगा।उन्होंने कहा कि वार्ड 23 के अंतर्गत पड़ने वाले गरीब तथा मध्यमवर्गीय जनता के साथ नगर निगम के द्वारा सौतेला बर्ताव किया जाता रहा है।उन्होंने कहा कि नगर निगम के उदासीन रवैया तथा वर्तमान वार्ड पार्षद के विकास विरोधी कार्यों के कारण यहां की जनता त्राहिमाम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड 23 के सर्वांगीण विकास उनका प्रमुख लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि वार्ड 23 के जनता के आम जन जीवन में आने वाली रोजमर्रा की समस्याओं की निदान के लिए वह लगातार अपना संघर्ष जारी रखेंगे।उल्लेखनीय है कि जयकिशन पिछली बार भी वार्ड 23 से वार्ड पार्षद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में डटे हुए थे।वार्ड 23 के प्रमुख इलाके राजापुर पुल,इंदिरा नगर,आनंदपुरी बसंत बिहार कॉलोनी मोंटेसरी गली लेन,कृष्णापुरी के कुछ इलाके है।जहां मुआयना करने पर नगर निगम के द्वारा किए गए कार्य तुलनात्मक रूप से कम परिलक्षित होते हैं।वार्ड 23 से इस बार कई प्रत्याशी भाग्य आजमाने के लिए उतर रहे हैं।जय किशन को जानने वालों ने बताया कि युवा तथा कर्मठ प्रत्याशी के रूप में वार्ड 23 की जनता इस बार बेहतर विकल्प के तौर पर जय किशन को समर्थन दे सकती है।

About Post Author

You may have missed