January 30, 2026

वर्तमान-भविष्य को भूल सिर्फ अतीत पर चर्चा कर निकल गए पीएम मोदी : कांग्रेस

पटना। बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में मंगलवार की शाम पटना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर कटाक्ष करते हुए बिहार कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौर ने इसे निराशाजनक एवं आम जनता को निरुत्साहित करने योग्य बताया।
राजेश राठौड़ ने कहा कि अपने पूरे अभिभाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार तथा जदयू समेत संपूर्ण विपक्ष के चिरकालीन विशेष दर्जे की मांग पर कुछ नहीं कहा। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री के मन में बिहार को सिवाय छलने के और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य को विशेष दर्जा, दो करोड़ रोजगार, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी, 2022 तक सभी को पक्के मकान तथा महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने चर्चा ना कर सिर्फ अतीत की चर्चा करते हुए वर्तमान एवं भविष्य की सुधि तक नहीं ली। उन्होंने कहा यह बिहार के गौरवशाली अतीत का प्रभाव है कि देश में नित्य लोकतंत्र पर कुठाराघात करने वाले विचारधारा के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी आज लोकतांत्रिक मूल्यों की चर्चा करते नजर आए।

You may have missed