बाढ़ में वर्षों से सामूहिक शौचालय में वोट देने को मजबूर मतदाता, नगर निकाय चुनाव की तैयारी का जायजा लेने में जुटे बीडीओ

बाढ़। नगर पालिका आम निर्वाचन की तैयारी धीरे-धीरे अंतिम रूप लेने लगा है। मतदाताओं के वोटर लिस्ट तैयार किए जाने के बाद बाढ़ नगर परिषद के कुल 27 वार्ड के करीब 1,45,000 मतदाता इस बार नए नियम कानून के तहत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन सीधे तौर पर करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. नवकंज कुमार ने नगर परिषद के कुल 55 बूथ का जायजा लेना शुरू कर दिया है। हर दिन मतदान केंद्र का बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने के साथ बिजली व्यवस्था और बुजुर्ग मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका भी खासा ध्यान रख रहे हैं।
हैरत की बात है कि कई वर्षों से बाढ़ के वार्ड संख्या 15 स्थित 2 मतदान केंद्र सामूहिक शौचालय केंद्र में बनाया गया है, वहीं वार्ड संख्या 27 दयाचक के भी दो मतदान केंद्र सामूहिक शौचालय में बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इलाके के मतदाताओं ने कई बार शौचालय से मतदान केंद्र हटाए जाने का निवेदन भी किया, लेकिन आज तक मतदान केंद्र सामूहिक शौचालय से हटाया नहीं गया, जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना मतदान के समय करना पड़ता है। मतदाताओं का कहना है कि चुनाव महापर्व शौचालय में मनाना अच्छी बात नहीं है। सरकार को समय रहते इस मतदान केंद्र को बदलकर आसपास के सरकारी भवन में या फिर वैकल्पिक टेंट मतदान केंद्र पर करानी चाहिए।

About Post Author

You may have missed