मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा पर पीके का तंज, कहा- हमारी यात्रा को देख जमीन पर उतरने को विवश हो गए CM

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिलें में राजनीति रणनीति कार पीके जन सुराज पदयात्रा पर निकले हैं। वही इस दौरान मेहसी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा। वही इस दौरान नए साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुरू होने वाले संभावित यात्रा पर तंज कसते हुए कहा की नीतीश कुमार अपने सभी यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से करते हैं। वही इस बार भी सुना जा रहा है कि वह अपने यात्रा की शुरुआत फिर वही से करने जा रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे जन सुराज पदयात्रा पर चलने से बिहार के नेताओं पर एक दबाव बना है। नेताओं को कम से कम चुनावी मौसम के अलावा भी जमीन पर आने के लिए विवश होना पर रहा है। नीतीश कुमार पटना से बाहर हेलीकॉप्टर और गाड़ियों के माध्यम से यात्रा पर निकल रहे हैं। उनका यह कदम स्वागत योग्य है। मुझे विश्वास है कि पश्चिम चंपारण के ज्वलंत मुद्दे पर समीक्षा करके उसका समाधान करेंगे। पश्चिम चंपारण के नवलपुर से बेतिया जाने वाली रोड पर जा कर उसका हाल जान लेंगे, वहा की जनता पिछले 15 साल से विकास का बाट जोह रहा है।
तेजस्वी नौकरी वाले बयान पर लिया आरे हाथ
वही पीके ने तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा की अगर नौकरी देने का नियत होता तो एक झटके में बीटीईटी और सीटीईटी नौकरी दे दिए होते, न की उन्हे डाक बंगला चौराहे पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कराते। वही उन्होंने कहा की तेजस्वी के नियत में खोट है। अगर नौकरी 10 लाख युवकों को देना होता तो बीटीईटी-सीटीईटी पास किए शिक्षकों को नौकरी एक कलम से हीं दे दी होती। झूठे वादे करना लोगों को बरगलाना, भ्रम में रखना इनकी पुरानी आदत है।

About Post Author

You may have missed