पीके-सुमो प्रकरण-कभी शहाबुद्दीन ने नीतीश को बताया था परिस्थितियों का मुख्यमंत्री,आज पीके ने सुशील मोदी को बता दिया

पटना।जदयू के ‘पीके’ ने भाजपा के ‘सुमो’ पर बेहद आक्रमक बयान दे दिया है।जदयू के प्रशांत किशोर ने बिहार केउपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को परिस्थितियों का उपमुख्यमंत्री बताया है।जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि सुशील मोदी परिस्थितियों की वजह से आज उपमुख्यमंत्री हैं,उन्हें उप मुख्यमंत्री बनने के लिए कोई जनादेश नहीं मिला था आज प्रशांत किशोर के इस बयान से 2016 में राजद के पूर्व सांसद सहाबुद्दीन के उस बयान की यादें ताजा हो गई जब जेल से निकलते वक़्त शहाबुद्दीन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बताया था।उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद तथा कांग्रेस के समर्थन से महागठबंधन की सरकार के मुखिया थे।आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बयान देने वाले प्रशांत किशोर को उपदेश देना डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भारी पड़ गया है। प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को उनकी हैसियत बताते हुए जवाबी हमला किया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि डिप्टी सीएम की कुर्सी पर परिस्थितिवश बैठने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर ज्ञान सुनना उनके लिए अच्छा अनुभव है।डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने दो टूक शब्दों में यह बता दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार को नेतृत्व और जेडीयू को सबसे बड़े दल की भूमिका जनता ने दी है ना की किसी और पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने।पीके ने सुशील मोदी को याद दिलाया है कि 2015 के विधानसभा चुनावों में हार के बावजूद वह परिस्थितिवश डिप्टी सीएम बन बैठे हैं।

About Post Author

You may have missed