पटना से पुणे के लिए भरनी थी उड़ान : विमान में बैठे थे यात्री, पायलट ने उड़ाने से किया इंकार

पटना। पटना एयरपोर्ट से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है, जहां विमान के पायलट ने उसे उड़ने से मना कर दिया। दरअसल, जब इंडिगो के पायलट ने अचानक विमान उड़ाने से मना कर दिया व घर चला गया। हालंकि, पायलट इस हरकत से विमान में बैठे यात्री हैरान रह गए। सबके मन में यह सवाल था की आखिर उड़ान से कुछ देर पहले पायलट ने विमान उड़ाने से क्यों मना कर दिया। दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-126 के पुणे जाने के लिए तैयार थी। विमान करीब 1 बजे उड़ान भरने वाला था। यात्रियों को सुरक्षा जांच के बाद विमान में बैठा लिया गया था। तभी विमान का पायलट अचानक घर चला गया। उसने साफ़ तौर पर कहा की उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, इस वजह से वो फ्लाइट नहीं उड़ा सकता। बताया जा रहा है की टेकऑफ से कुछ देर पहले ही पायलट को उसके दादी के देहांत की सूचना मिली थी, जिस वजह से वह परेशान था। हालंकि, पायलट द्वारा उड़ान भरने से मना किए जाने के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया। वही इसके बाद दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से एक अतिरिक्त पायलट को बुलाया गया है। सभी यात्री एयरपोर्ट पर ही पायलट का इंतजार कर रहे हैं। पायलट के आने के बाद सभी यात्रियों को भेजा जाएगा।

About Post Author

You may have missed