पीपीयू में पीजी का दीक्षांत समारोह 27 जून को; आज से करें रजिस्ट्रेशन, टॉपर्स को राज्यपाल देंगे गोल्ड मेडल

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र 2020-22 विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह 2023 का आयोजन 27 जून को होगा। दीक्षांत समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित होगी। इसमें पीजी सभी विषयों के टॉपरों को गोल्ड मेडल महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर देंगे। दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न कमेटियों की बैठक कर आवश्यक तैयारियां आरंभ हो चुके हैं। समारोह में शामिल होने के लिए हर विषय में टॉप प्रथम से लेकर 35वां स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है। सभी टॉप 35 विद्यार्थियों की सूची पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है। यह सभी विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए सात जून से 20 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसके लिए अभ्यर्थियों से 1400 रुपये शुल्क विश्वविद्यालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुल्क आनलाइन जमा कराना होगा। इसके लिए अलग से लिंक दिया गया है।
लेमन पीला मालवीय पगड़ी व पीले अंग वस्त्र में मिलेगा डिग्री
छात्र कल्याण संकाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। इसमें लेमन पीला मालवीय पगड़ी व पीले अंगवस्त्र सभी के लिए अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए कुर्ता-पैजामा तथा छात्राओं के लिए उजला सलवार एवं लेमन पीला कुर्ता या लेमन पीला साड़ी जिसमें लाल बार्डर हो, साथ में लाल ब्लाउज के साथ ड्रेस निर्धारित किया गया है। किसी भी परिस्थिति में अन्य पोशाक में इंट्री नहीं दी जाएगी। कार्यक्रम के एक घंटा पहले सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को निर्धारित स्थान पर जगह लेना अनिवार्य होगा।

About Post Author

You may have missed