November 15, 2025

भागलपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, फिर 1.17 लाख रुपये लूट हो गए फरार

भागलपुर । जिले के अंतीचक थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास ओरियप पेट्रोल पंप मैनेजर को अपराधियों ने निशाना बनाया, उनको गोली मारकर 1.17 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए।

बता दें कि पेट्रोल पंप के मैनेजर विनय दुबे 1.17 लाख लेकर जा रहे थे। तभी दो-चार की संख्या में अपराधी बाइक से आए और मैनेजर से लूट की कोशिश की।

जब मैनेजर विनय दुबे ने विरोध किया तो अपराधियों ने मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया और रकम लेकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अंतीचक थाना पुलिस पहुंचकर घायल मैनेजर को भागलपुर इलाज के लिए भेज दिया है और इलाके में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

 

You may have missed