महंगाई, महंगाई और महंगाई… पटना में पहली बार पेट्रोल का दाम 100 के पार, पंप से पानी निकलने पर कई गाड़ियां खराब

पटना। महंगाई, महंगाई और महंगाई…. यह शब्द इन दिनों आम लोगों के जुबान पर चढी हुई है। हो भी क्यों नहीं, राजधानी पटना में पहली बार पेट्रोल के दाम ने शतक लगा दिया है। पटना में पेट्रोल और डीजल का यह सर्वोच्च स्तर है। पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से महंगाई का बढ़ना तय है। इससे परिवहन महंगा हो जाता है जिससे महंगाई तेजी से बढ़ती है। इस बीच बीते शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश से शनिवार को एग्जीबिशन रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा। इससे कई उपभोक्ताओं की गाड़ी खराब हो गई। बता दें 30 मई को पटना में स्पीड की कीमत 28 पैसे बढ़कर 100.26 रुपये लीटर हो गई थी। शनिवार को अब पेट्रोल की कीमत भी 34 पैसे वृद्धि के साथ 100.14 रुपये लीटर हो गई है। इसके साथ ही डीजल की कीमत भी 36 पैसे वृद्धि के साथ 93.99 रुपये लीटर हो गई है।
एक मई से अब तक पेट्रोल की कीमत में 7.48 रुपये प्रति ली. की वृद्धि
एक मई को पेट्रोल की कीमत 92.78 रुपये और डीजल की कीमत 86.04 रुपये लीटर थी। इस तरह से एक मई से अब तक पेट्रोल की कीमत में 7.48 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। इसी अवधि में डीजल की कीमत भी 7.95 रुपये लीटर बढ़ गई है। जिससे आम लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि होने से जिंसों की ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है जिससे उत्पादों के मूल्य में वृद्धि हो जाती है। सब्जी और फलों की कीमत भी डीजल की कीमत बढ़ने से प्रभावित होती है। ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने पर महंगाई पर नियंत्रण भी मुश्किल हो जाता है।
औसतन हर माह 3-4 रुपये तक कीमत बढ़ रही
इधर, पटना जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयेंद्र का कहना है कि पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गयी है। मई माह में पेट्रोल की कीमत में 3.74 रुपये और डीजल की कीमत में 4.95 रुपये लीटर की वृद्धि दर्ज की गई थी। पेट्रोलियम विक्रेताओं का कहना है कि औसतन हर माह तीन से चार रुपये तक पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है। किसी-किसी माह में इससे भी अधिक वृद्धि दर्ज की जा रही है।

About Post Author

You may have missed