September 16, 2025

पटना में दो दोस्त ने ली जान : विरोध में लोगों का हंगामा, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व सड़क जाम

बिहटा। पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में बीते सोमवार को एक युवक की हत्या के विरोध में मंगलवार को लोग सड़क पर उतर आए। इस दौरान ग्रामीणों ने आरा-बिहटा-पटना मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया, साथ ही प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाये। बता दें सोमवार को बिहटा के कन्हौली गांव में दो नाबालिग दोस्तों ने एक दोस्त को चाकू से गोद कर जान ले ली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
बताया जाता है कि कन्हौली गांव में ही आॅटो ड्राइवर विकास कुमार (18) अपने दोस्त मनीष कुमार (16) एवं मनोज कुमार (17) के साथ मुर्गा पार्टी कर रहे थे। मनीष और मनोज प्याज काट रहा था। जबकि विकास चिकन बनाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर तीनों दोस्तों के बीच आपस में वाद विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि मनीष एवं मनोज ने मिलकर विकास को चाकुओं से गोद डाला। चाकू लगते ही विकास कुमार वहीं गिरकर छटपटाने लगा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हुए और दोनों युवक मनीष कुमार एवं मनोज कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसी घटना को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस-प्रशासन पर फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर आरा-बिहटा मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क खुलवाया, तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ।

You may have missed