January 31, 2026

पटना में कोरोना का खौफ भूले लोग, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का डर भी खत्म

पटना, (आकांक्षा पॉल)। राजधानी पटना में जून के महीने में कोरोना संक्रमण के मामले में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि देखने को मिल रही है। बीते कुछ महीने कोरोना के मामले नियंत्रण होने के बाद अब एक बार फिर से राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं उधर, राजधानी के लोगों में अब कोरोनावायरस लगभग समाप्त होता दिखाई दे रहा है। जहाँ बीते पिछले कुछ महीनों में संक्रमित लोगों की गिनती शून्य के करीब पहुंच गई थी वहीं जून में संक्रमित लोगों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। इसके इसके बाद भी राजधानी के राजधानी के बाजारों में कोई सावधानी बरती नहीं जा रही है। साथ-साथ लोग कोरोना का खौफ भूल चुके हैं। सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना खत्म हो चुका है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शहर के प्रमुख बाजार खेतान मार्केट पटना मार्केट बाकरगंज और हथुआ मार्केट मौर्यलोक आदि में काफी भीड़भाड़ का माहौल देखा गया। जहां लोग खरीदारी और व्यापार में इतने व्यस्त रहें की वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रहा। वही किसी भी दुकानदार के चेहरे पर मास्क नहीं था पर कुछ दुकानों के काउंटरों पर सैनिटाइजर का बोतल दिखी पर  उसका इस्तेमाल ना के बराबर हो रहा।

You may have missed