August 30, 2025

बेतिया में प्रेमिका से मिलने गये युवक को लोगों ने पकड़ा : पिटाई के बाद मंदिर कराई शादी, रान्ग नंबर से हुआ था प्यार

बेतिया। बिहार के बेतिया में एक प्रेमी को अपने प्रेमिका से चोरी चुपके मिलना महंगा पड़ गया। प्रेमिका के घरवालों और ग्रामीणों ने मिलकर प्रेमी युवक की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, पिटाई के बाद लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की मंदिर में शादी करा दी। इसका वीडियो अब सामने आया है। घटना 18 जून की है। मामला जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के बगाही पुरैना पंचायत के वार्ड नंबर 5 के कटहरवा टोला गांव का है। दरअसल नीरज कुमार और सुमन कुमारी के बीच रान्ग नंबर के जरिए फोन पर बातचीत शुरू हुई। यह बातचीत कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गया। इसके बाद दोनों चोरी-छुपे मिलने भी लगे। नीरज पुजहां पटिजीरवा पंचायत के गदियानी टोला का रहने वाला है। जबकि सुमन योगापट्टी थाना क्षेत्र के बगही पुरैना पंचायत के कटहरवा टोला गांव की रहने वाली है।
पिटाई का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल
इधर, इसी बीच 18 जून को दोनों ने मुलाकात की योजना बनाई। तय समय और दिन पर दोनों योगापट्टी थाना क्षेत्र के कटहरवा टोला गांव की एक खेत में पहुंचे। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने लड़की को पहचान लिया और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो लड़के को देख आग-बबूला हो गए। इसके बाद लड़के की जमकर पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। फिर लड़की के परिजन दोनों को रामजानकी मंदिर में ले गए और शादी करा दी। वहीं, वीडियो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रहा है।

You may have missed