January 28, 2026

अशोक राजपथ के प्राचीन मंदिर तोड़ने के विरोध में लोगों का सड़क जाम, यातायात बाधित

पटना। अशोक राजपथ स्थित 300 साल पुराने ब्रह्मा स्थान मंदिर को डबल डेकर पुल निर्माण के कारण तोड़ा जाना है। इसको लेकर बीते 6 दिनों से मंदिर के पुजारी समेत स्थानीय लोग आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। वहीं, कल कारगिल चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा आज अशोक राजपथ को पूरी तरीके से जाम कर दिया गया है। पिछले 1 घंटे से अशोक राजपथ पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरीके से ठप है। सड़क जाम कर बैठी नीतू सिंह ने कहा कि यहां पर पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी बातचीत करने के लिए नहीं आया है। नीतीश कुमार लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मृदुला सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जब कोई मर जाएगा तब कोई देखने आएगा क्या। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग मर जाएंगे लेकिन मंदिर को टूटने नहीं देंगे। पुजारी का कहना है कि यह मंदिर प्राचीन काल का है। इस मंदिर की खास विशेषता है। सभी बड़े दिग्गज नेता जिन्होंने पटना कॉलेज से पढ़ाई की, इनमें बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक इस मंदिर में आते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। पटना कॉलेज स्थित मंदिर नहीं तोड़े जाने के विरोध को लेकर यहां के स्थानीय लोगों ने कॉलेज से लेकर कारगिल चौक तक जुलूस निकाला। उसके बाद विरोध करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया।

You may have missed