January 26, 2026

PATNA : साधू बनकर महिला से ठगी कर भाग रहे 3 ठगों को लोगों ने पीटा, गिरफ़्तारी के बाद ठगी के कई सामान बरामद

पटना। राजधानी पटना में साधु बनकर शिक्षिका से सोने की चेन और मंगलसूत्र ठग कर भाग रहे तीनों ठगों को ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम पकड़कर जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला पटना के परसा बाजार थाने का है। जानकारी के अनुसार परसा बाजार के शिव नगर में शिक्षिका सुमन कुमारी के घर साधु के वेश में 3 लोग पहुंचे। तीनों लोगों ने महिला को उनकी परेशानी बता कर उनसे समस्या के निदान करने की बात कही। साधु का वेशभूषा देख शिक्षिका उनके झांसे में आ गए। साधु ने उनसे सोने की चेन और मंगलसूत्र ठग लिया। जब यह तीनों ठग सामान झोला में बांधकर फरार होने लगे तभी महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला के शोर सुनते ही आसपास के लोग जमा हुए और साधु को खदेड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों लोगों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी।

इन ठगों की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परसा बाजार थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठग का नाम चंचल कुमार डांसर कुमार और रोहित कुमार बताया गया है जो रोहतास के अमझौर के निवासी हैं। वही परसा बाजार थाना प्रभारी माशूक अली ने बताया कि गिरफ्तार ठग के पास से ठगी की गई सामान को बरामद कर लिया गया है।

You may have missed