कटिहार स्टेशन पर बंगाल से आ रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री

कटिहार। वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर से पथराव किया गया है। इस ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। इस पथराव में कोच संख्या 6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा टूट गया है, वहीं आस – पास बैठे लोग इस पथराव में बाल- बाल बचे हैं। दरअसल, न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर शुक्रवार की देर रात एक बार फिर पथराव कर दी गई है। डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस कटिहार डिवीजन के दालखोला स्टेशन से जब गुजर रही थी तो अचानक से यात्रियों को एक जोरदार आवाज सुनने को मिली। इसके बाद कोट संख्या सी-6 के यात्रियों ने देखा कि एक खिड़की में दरार आ गई है। जिससे कोच में बैठे और सोये यात्री सहम उठे। वहीं, रेलवे सुरक्षा बल के वरीय सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दालकोला आरपीएफ पोस्ट के तहत 20 जनवरी (शुक्रवार) को तेलता रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस दालकोला स्टेशन को दासकोला तेलता स्टेशन के बीच पार करने के वक्त कोच पर पथराव की घटना हुई। आरपीएफ के वरीय सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि घटना स्थल कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

वही घटना के कारण कोच संख्या सी 6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना आरपीएफ निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की है। उन्होंने कहा है कि,बलरामपुर थाना क्षेत्र के तेलता और दालकोला स्टेशन के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या 6 पर पथराव किया गया। इससे ट्रेन के खिड़की का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। एसपी से बातचीत की गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देश की अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर देश के कई राज्यों में पथराव की घटना सामने आ चुकी है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा और न्यूजलपाईगुड़ी के बीच पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

About Post Author

You may have missed