पटना समेत कई जिलों में बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी; 3 दिनों में 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, कनकनी से मिलेगी राहत

पटना। बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। राजधानी राजधानी में रात करीब 3:00 बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी अब तक जारी है। इसके अलावा समस्तीपुर शिवान बक्सर समेत राज्य के कई जिलों में देर रात से ही बूंदाबांदी शुरू है। इधर, कोहरे के बीच बूंदाबांदी से राज्य में एक बार फिर से कनकनी बढ़ गई है। बिहार में 18 दिनों से भीषण ठंड के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 23 जनवरी से लोगों को राहत मिलेगी। इस दौरान दिन का मौसम सामान्य रहेगा लेकिन शाम और रात में ठंड का असर देखने को मिल सकता है। इधर इस बीच अब आज सुबह से ही लोगों को बूंदा बूंदी देखने को मिल रही है। इधर, राज्य में हो रही बूंदा बांदी को लेकर मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, हिमालय से पंजाब हरियाणा, दिल्ली और यूपी के पश्चिमी हिस्से तक मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि बूंदाबांदी के कारण ठंड में कमी आएगी। हालांकि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन 3 दिनों के बाद तापमान में दो से 4 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है। वही बिहार का गया जिला सबसे अधिक ठंडा रहा है। यहां का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। जबकि राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री है। पूरे प्रदेश में अभी 5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ हवाओं का प्रभाव बना है।

About Post Author

You may have missed