तेरह वर्ष पूर्व बन गए विद्यालय के लिए पांच भवन,मगर अब तक स्थापित नहीं हो सका कोई विद्यालय

पटना।बिना यूनिट के ही धनरूआ प्रखंड की तीन पंचायतों में बीते 13 साल पूर्व बनाए गए प्राथमिक विद्यालयों के पांच भवन जीर्णशीर्ण हो चुके हैं। लेकिन अबतक वहां प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि उक्त सभी भवन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निधि से बनाए गए थे। इधर विद्यालयों की स्थापना नहीं होने से अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य की आस लगाए ग्रामीणों की उम्मीदों पर अब पानी फिरने लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय जनप्रतिनिधि की निधि से धनरूआ प्रखंड की सोनमई,पथरहट व बरनी पंचायतों में वर्ष 2005 में प्राथमिक विद्यालयो के पांच भवन बनाए गए थे। सभी विद्यालय भवन दो –दो कमरों के हैं। हालाकि वहां प्राथमिक विद्यालयों की यूनिट नहीं थी। भवन के निर्माण होने से ग्रामीणों के बीच यह उम्मीद जगी थी कि अब वहां प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना भी हो जाएगी और उनके बच्चे वहां पढने जा सकेगें। लेकिन 13 साल बीत जाने के बाबजूद वहां प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति आजतक नहीं मिल सकी और अब विद्यालय भवन भी जर्जर स्थिति में हो गए हैं। इससे अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य का सपना संजो रखे ग्रामीणों की आशाएं अब क्षीण होने लगी है।

समिति की बैठक में विद्यालय की यूनिट की स्थापना के लिए लाया जाएगा प्रस्ताव – बीडीओ
धनरूआ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी रामजी पासवान ने बताया कि बिना यूनिट के ही जिन पंचायतों में विद्यालय भवन का वर्ष-2005 में निर्माण हो चुका है वहां प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति के लिए समिति की अगली बैठक में सदस्यों द्वारा प्रस्ताव लाया जाएगा और पारित प्रस्ताव के आलोक में वि़द्यालयों की स्थापना के लिए जिला से अनुरोध किया जाएगा।(चित्र सांकेतिक है)
2 thoughts on “तेरह वर्ष पूर्व बन गए विद्यालय के लिए पांच भवन,मगर अब तक स्थापित नहीं हो सका कोई विद्यालय”
Comments are closed.