September 18, 2025

Big news-पटना से अपहृत प्रखंड कृषि पदाधिकारी का शव बरामद,परिजनों में मातम,प्रशासन में सनसनी

पटना।राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है।पिछले 6 दिनों से लापता मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का शव बरामद किया गया है।अपहृत कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के शव को पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र के साहेबनगर से जमीन में गड़ी हुई अवस्था में बरामद किया है।मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार दिन पूर्व से गायब थे।परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी।आज पुलिस ने उनके शव को बरामद किया। अपहृत कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है।पटना पुलिस के वरीय अधिकारी मामले को खुद देख रहे हैं।इसके पूर्व बताते चले कि पटना के कंकड़बाग में रहने वाले मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार गत सोमवार को पटना से अपने कार्यालय जाने के लिए घर से निकले थे।लेकिन न तो कार्यालय पहुंचे न हीं शाम तक लौट कर घर आए।सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक उनके परिजन मोबाइल में कॉल करते रहे।लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद मंगलवार की सुबह 9:00 बजे के बाद उनका मोबाइल ऑफ भी हो गया।उनका अंतिम लोकेशन सरवां के पास पाया गया।परिवार ने कंकड़बाग थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया। उनके परिजन पहले से ही किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए थे। उनके शव बरामद हो जाने के बाद उनके परिजन काफी गंभीर सदमे में है। परिजनों में मातम छाया हुआ है। पुलिस को लेकर परिजनों तथा हितैषीओं में आक्रोश भी है।

You may have missed