दस दिन से गायब नाबालिग लड़की को पटना पुलिस ने किया बरामद, देह व्यापारियों के चुंगुल में फसी थी बच्ची
पटना। राजधानी पटना के एक फ्लैट में जबरन नाबालिग से देह व्यपार कराने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यह पूरा मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा स्थित विरासत अपार्टमेंट का बताया जा रहा है। बता दे की अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 201 में डायल 112 की टीम सूचना पर पहुंची। जहाँ से फ़ुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से 18 मई से गायब नाबालिग बच्ची को बरामद किया है। पिता का आरोप है की नाबालिग बच्ची दाई का काम करती है। उन्होंने बताया की 18 मई को घर से काम पर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिवार वालों के यहाँ काफी खोजबीन के एक सप्ताह के बाद 26 मई को अनहोनी की आशंका से फुलवारी थाना में शिकायत करने पहुंचे। जहाँ उसे एक पड़ोसी ने परिजन को फोन पर नाबालिग बच्ची के बारे में बतलाया। वही लिखित आवेदन के अनुसार परिजनों ने डायल 112 की टीम के साथ पड़ोसी द्वारा बताये पते गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा स्थित विरासत अपरमेन्ट के फ्लैट संख्या 201 में पहुंची। जहाँ से लापता नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया। वही वहां से कथित देह व्यपार की मुख्य सरगना महिला धंधेबाज बच्ची देवी को गिरफ्तार कर गर्दनीबाग थाने के सुपुर्द किया है। मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग से जबरन एक सप्ताह से आरोपी देह व्यपार कराने वाली महिला बच्ची देवी ने कई ग्राहकों से उसका सौदा किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से कड़ी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।