पालीगंज में शहीद रामानुज का प्रथम पुण्य स्मरण मनाया गया
पटना। पालीगंज थाना क्षेत्र के परियो गांव मे शहीद नायक रामानुज कुमार का प्रथम स्मरण दिवस शनिवार को मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर शहीद रामानुज के पिता ललन यादव एवं माता लीला देवी ने बडी हिम्मत के स्मरण कर पुष्पाजंली कर नमन किया। बाद मे मराठा बटालियन के जवानो ने भी सलामी देकर पुष्प अर्पित किया। वही इसी बीच शहीद के माता लीला देवी व पिता -ललन यादव ने आदमकद प्रतिमा का माला देकर आनावरण किया। बाद मे स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव, विधायक संदीप सौरभ व राजद नेता राम प्रवेश यादव ने भी शहीद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। शहीद रामानुज कुमार के माता-पिता ने भडभेसर-अमरपुरा पथ से शहीद स्मारक तक सम्पर्क पथ बनाने की मांग किया। वही सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि रामानुज कुमार के शहीद को देश याद कर रही है। देश की आजादी मे वीर सैनिको की अहम योगदान रहा है।