PATNA : बिहार दिवस पर कविताएं, स्लोगन और स्पीच का आयोजन, बच्चे हुए पुरस्कृत

पटना। टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में रॉट्रेक्टर्स रोजी रीवाइटर्स के सदस्यों के द्वारा पूरे उत्साह के साथ बिहार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का एवं झांकी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बिहार के प्रतिष्ठित महापुरूषों एवं वीरांगनाओं का रूप धारण किया। गौतम बुद्ध-कृति कुणाल, स्वामी विवेकानन्द-आरूष पांडे और सुरभी, साइकिल गर्ल (ज्योति)- इशिता, सरदार वल्लभ भाई पटेल (आयरन मैन)- मंजित, प्रतिभा पाटिल (पूर्व राष्ट्रपति)-कृर्ति, ईशान किशन (भारतीय क्रिकेटर)- रौनक राज, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद- गणपत हिमांशु, शारदा सिन्हा (भारतीय गायिका) -सुबी बनी। छोटे कक्षाओं के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने बिहार के प्रसिद्ध स्मारकों को चित्रित किया। साथ ही गौरवशाली बिहार के बारे में कविताएं, स्लोगन और स्पीच का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की संस्थापिका प्रेमलता भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। स्कूल की प्रधानाचार्य रॉ. शिवानी और निर्देशक रॉ. राजीव भार्गव ने सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेसिडेंट रेवा भार्गव, सेक्रेटरी रूची प्रिया, रॉ. मुस्कान, रॉ. जय प्रकाश, रॉ. अमृता, रॉ. खुशबु इत्यादि लोगों का योगदान रहा।

About Post Author

You may have missed