पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 26 के चुनाव में नीता राय विजयी, प्रतिद्वंदी को 429 वोटों से पराजित किया

पटना।पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 26 में निगम पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में नीता राय विजय हुई है।नीता राय इस वार्ड की पूर्व पार्षद स्व बिंदा देवी की पुत्रवधू है।ज्ञातव्य हो कि बिंदा देवी के निधन के बाद इस वार्ड में उपचुनाव कराया गया।इस उपचुनाव में नीता राय को कुल 3441 वोट हासिल हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कुंजी देवी को 3012 वोट प्राप्त हुए हैं।नीता राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुंजी देवी को 429 वोटों से पराजित किया।वार्ड संख्या 26 के निगम पार्षद पद पर नीता राय के जीत के बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया।नवनिर्वाचित प्रत्याशी नीता राय के समर्थक इस अवसर पर जमकर जश्न मना रहे थे।वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत इस जीत पर नीता राय को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि गत 2017 में इस वार्ड से बिंदा देवी चुनाव जीती थी। गत वर्ष उनके असामयिक निधन के बाद इस वार्ड में उपचुनाव कराया गया।जिसमें उनकी पुत्रवधू नीता राय विजय हुई।नीता राय के पति लालबाबू राय भी पूर्व में पार्षद रह चुके हैं।

About Post Author

You may have missed