बाढ़ के सकसोहरा में दो मोटरसाइकिलों में जबरदस्त भिड़ंत, लगी आग, दो की मौत

बाढ़ (अखिलेश्वर सिन्हा)। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल से बड़ी खबर मिल रही है। जहां दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत सकसोहरा थाना क्षेत्र के राइस बाग स्थित एनएच 30 पर काफी तेज गति से विपरीत दिशाओं से आ रहे दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस जबरदस्त भिड़ंत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब टक्कर हुई तो मोटरसाइकिल में आग लग गई। दो मोटरसाइकिलों के इस भीषण भिड़ंत में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दर्दनाक हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी। लोगों ने दुर्घटना में घायल लोगों को सड़क के किनारे किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतकों में एक नालंदा जिला का निवासी था, जबकि दूसरा बेलछी थाना क्षेत्र का।