पालीगंज : 5 हजार एक बार जमा कर दो हजार प्रतिमाह पाने के चक्कर में फंसी कई महिलाएं

पालीगंज। पटना के पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों की हजारों महिलाएं पांच हजार रुपये एक बार जमा कर प्रतिमाह दो हजार पाने के चक्कर मे फंस चुकी है। जिसको लेकर महिलाओं ने पालीगंज थाने पहुंचकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए ह्यूमैन लोक सेवा समिति नामक ट्रस्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन के माध्यम से पालीगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी गुड्डू शर्मा की पत्नी मंजूषा कुमारी ने बताया कि पालीगंज के भगजोगा रोड में ह्यूमैन लोक सेवा समिति नामक ट्रस्ट का कार्यालय है। जिसका संस्थापक मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी देवेन्द्र राय के पुत्र उपेंद्र कुमार उर्फ राजन है। यह ट्रस्ट कन्या विवाह दान सामग्रियों का वितरण करती है, साथ ही उन्होंने बताया है कि इस ट्रस्ट की ओर से प्रलोभन दिया गया था कि ट्रस्ट में एक बार पांच हजार रुपये जमा करने पर प्रतिमाह दो हजार रुपये जीवन भर दी जाती है। जिसको लेकर पैसे जमा कराने को लेकर कई गांवों में बैठक किया गया व प्रलोभन देकर पांच हजार रुपये इस ट्रस्ट के कई शाखा कार्यालयों में जमा कराई गयी। जहां पैसा जमा करने के बाद पांच जनवरी तक लेन देन जारी रही। वहीं छह जनवरी से कार्यालय बंद कर दी गयी, साथ ही उपेंद्र ठाकुर ने मोबाइल भी बंद कर दिया। जब उपेंद्र ठाकुर के घर पहुंचा तो वहां पीड़ित महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस संबंध में पलीगंज पुलिस ने कहा कि महिला की ओर से आवेदन दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed