पटना वाले खान सर होंगे गिरफ्तार! दर्ज हो गई है एफआईआर,बढ़ गई है मुश्किलें

पटना।रेलवे के द्वारा रिजल्ट पर लगाए गए रोक के बावजूद छात्रों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। जिसके लेकर रेलवे के द्वारा पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में छात्रों को उकसाने वाले रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार से जारी छात्र आंदोलन से सहम कर रेलवे बोर्ड ने गणतंत्र दिवस के दिन बुधवार को रिजल्ट पर रोक लगाने तथा जांच के लिए कमेटी के गठन करने का फैसला लिया।वहीं मंगलवार तक रेलवे बोर्ड के द्वारा छात्रों को चेतावनी दी जा रही थी।यहां तक कि आज वह नौकरी से ब्लैक लिस्टेड करने के फरमान निकाले गए थे।फिलहाल पटना पुलिस के द्वारा चर्चित कोचिंग संचालक खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पटना के राजेन्द्र नगर स्टेशन के पास 24 जनवरी को RRBNTPC को लेकर हुए छात्रों के हंगामे को लेकर पटना वाले खान सर की मुश्किलें बढ़ सकती है। आंदोलन के लिए छात्रों को उकसाने और उन्हें हिंसा के प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के बयान पर पटना वाले खान सर , एस के झा सर, नवीन सर ,अमरनाथ सर ,गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर तथा बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के संचालकों के खिलाफ पटना के पत्रकारनागर थाना में मामला दर्ज किया गया है।पत्रकार नगर थाना के थानेदार की शिकायत पर दर्ज इस FIR में चार गिरफ्तार छात्रों के अलावा पटना विभिन्न कोचिंग संचालको और अज्ञात तीन चार सौ लोगो के खिलाफ षड्यंत्र के तहत मजमा लगाकर सड़क मार्ग को बाधित करने ,दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपमानित करने तोड़फोड़ करने और यातायात और लोकमार्ग को बाधित करने आदि के आरोप आईपीसी की धारा 147/148/149/151/152/186/187/188/323/332/353/504/506/120 बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

About Post Author

You may have missed