किसानों के बाद छात्रों की जीत-रेलवे ने रिजल्ट पर रोक लगाया,बिहार में छात्रों ने किया था जबरदस्त आंदोलन

बिहार में छात्रों के द्वारा रेलवे के रिजल्ट को लेकर किए जा रहे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन का असर अंततः सरकार पर पड़ा।अभी तक आपने रिजल्ट को सही ठहराने वाली रेलवे को छात्रों के आंदोलन के सामने झुकना पड़ा।लगातार दो दिनों तक छात्रों के द्वारा किए गए जबरदस्त विरोध को लेकर रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट पर रोक लगा दिया है। रेलवे के आरआरबी -एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया था। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के बाद अब रेल मंत्रालय ने रेलवे की दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार फिलहाल के लिए एनटीपीएस और लेवल-1 दोनों परीक्षाओं पर ये रोक लगी है। साथ ही रेल मंत्रालय ने कमेटी गठित की है जो परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी। उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा।भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के हिंसक विरोध के बाद एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षणों को स्थगित करने का फैसला किया है। एक समिति भी बनाई है. जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों और असफल होने वालों की शिकायतों की जांच करेगी।उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगीमंगलवार को, रेलवे ने एक सामान्य नोटिस जारी किया था, जिसमें नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को चेतावनी दी गई थी कि विरोध करते हुए बर्बरता और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों को रेलवे में भर्ती होने से रोक दिया जाएगा। दरअसल इस परीक्षा के नतीजों के लेकर बिहार में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे पटरियों पर धरना दिया था। जिसके बाद ये नोटिस जारी किया गया था। ज्ञात हो कि पहले रेलवे बोर्ड के द्वारा रिजल्ट को सही ठहराने के लिए कई नोटिस तथा विज्ञापन जारी किए गए मगर छात्रों के विरोध का दामन ना होता देख रेलवे को अंतत रिजल्ट पर रोक लगानी पड़ गई।

About Post Author

You may have missed