पटना में उठाएं कोलकाता की फेमस बिरयानी का स्वाद

पाटलिपुत्र में हुआ अरसलान बिरयानी के नई शाखा का शुभारंभ

पटना। कोलकाता के कारीगरों द्वारा बनाए गए बिरयानी के विभिन्न वेराईटीज का स्वाद अब पटनावासी अपने शहर में चख पाएंगे। अरसलान बिरयानी के दूसरी नई शाखा का शुभारंभ रविवार को पाटलिपुत्र स्थित कुर्जी मोड़ के पास किया गया। शाखा का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान पार्षद तनवीर आलम, पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह और अरसलान बिरयानी के संचालक मो. मिन्हाजउद्दीन के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य अतिथि श्री आलम ने कहा कि ये रेस्टोरेंट पटनावासियों को एक अलग स्वाद से रूबरू करवाएगा। वहीं अपने संबोधन में अरसलान बिरयानी के संचालक मो. मिन्हाजउद्दीन ने बताया कि राजधानी पटना में लजीज बिरियानी के कद्रदानों की कमी नहीं है। ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए हमनें अनीसाबाद के बाद अरसलान बिरयानी की दूसरी शाखा का शुभारंभ पाटलिपुत्र क्षेत्र में किया है जहां लजीज बिरियानी के ढ़ेर सारी वैरायटी ग्राहकों को उचित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेस्टोंरेंट में सौ लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि बैंक्वेट हॉल में 150 लोगों की। वहीं रेस्टोंरेंट के सह संचालक मोहसिन मलिक ने बताया कि ग्राहक यहां चिकन रेशमी बिरयानी, चिकन हैदराबादी बिरयानी, मटन बिरयानी, चिकन अफगानी कबाब, चिकन पटयाला लेग, चिकन अरेबियन चॉप, चिकन अंगारा कबाब, चिकन कालीमिर्च कबाब, मटन बिरयानी हांडी, वेज व नॉन वेज थाली के साथ वेजिटेरियन के दर्जनों व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं।

About Post Author

You may have missed