बच्चों ने नृत्य के माध्यम से दिया शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

ब्लू बेल्स अकेडमी के बच्चों ने 29वें वार्षिकोत्सव पर मचाया धमाल

दानापुर। ब्लू बेल्स अकेडमी ने रविवार को अपना 29वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन शगुना मोड़ स्थित विद्यालय के परिसर में किया गया, जिसमें स्कूल के सभी बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, स्कूल के निदेशक अमरेंद्र कुमार व प्राचार्य आर के जैसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान गिरिराज सिंह ने स्कूल के सफलतापूर्वक 28 वर्ष पूरे करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह स्कूल ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करते रहे और उन्हें सही मार्गदर्शन देते रहे। उसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की गई, जिसमें शुभम, युवराज, रौशन, प्राणु, प्रीतम, अभिराज, हर्ष आदि नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी भोली भाली अदाओं से कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आर्मी थीम डांस रहा, जिसमें अक्षत, नितिन, सुधीर, निखिल, हिमांशु, पीयूष, विशाल, हितेश, आदर्श एवं समीर ने अपने नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति से देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों के इस प्रस्तुति को सभी दर्शकों ने सराहते हुए उनकी जमकर तारीफ की। इसके पश्चात स्कूल के बच्चों ने गुरु वंदना के त्रिदेवी, लक्ष्मी व दुर्गा पर भी नृत्य कर लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम के अंत में आगत अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाई।

About Post Author

You may have missed