December 11, 2025

बिग ब्रेकिंग-पटना के दानापुर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या,इलाके में भय तथा दहशत का माहौल

पटना।राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है।पटना के दानापुर इलाके में अपराधियों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है।मृतक अधिवक्ता हरेंद्र सिंह नौबतपुर थाना के अलीपुर के निवासी बताए जाते हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता हरेंद्र सिंह नौबतपुर से दानापुर कोर्ट जा रहे थे।रास्ते में सरारी गुमटी के पास घात लगाए अपराधियों ने घेर कर उन पर गोलियां चलाई।जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक का जमीनी विवाद चल रहा था।इस घटना के बाद राजधानी के अधिवक्ता संगठनों में रोष व्याप्त हो गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी की बताई जाती है। घटना उस वक्त घटी जब अधिवक्ता है हरेंद्र सिंह दानापुर कोर्ट जा रहे थे।घटना के बाद इलाके में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।इस संबंध में सिटी एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर सीमाओं को सील कर दिया गया है।पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।दानापुर एएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची हुई है।घटना के पीछे भूमि विवाद की बात सामने आ रही है। राजधानी में दिनदहाड़े घटी इस घटना ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार के विधि व्यवस्था के दावों की पोल खोल कर रख दिया है।

You may have missed