मसौढ़ी में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी,एक युवक घायल

मसौढी।धनरूआ थाना के दुभारा गांव में बीते बुधवार की देर शाम भूमि विवाद में दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट के दौरान हुई फायरिंग में एक पक्ष के 29 वर्षीय युवक घायल हो गया। बाद में उसे उपचार के लिए पटना स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पडताल की। मिली जानकारी के मुताबिक दुभारा गांव के बीजेंद्र प्रसाद व उसके चचेरे भाई बाबूचरण प्रसाद के बीच बीते कई माह से भूमि विवाद चल रहा है। बीते बुघवार की देर शाम इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी। इसमें बीजेंद्र प्रसाद, बाबू चरण प्रसाद, बाबू चरण प्रसाद के पुत्र मुन्‍ना कुमार समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में बीजेंद्र प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार (29) को एक गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घयल हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए पटना स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन दोनों पक्ष के लोगों में से कोई भी वहां नहीं मिला। उधर थानाध्‍यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर गए थे। लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी पक्ष वहां नहीं था। उन्‍होंने बताया कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान की गई फायरिंग में मुकेश कुमार घायल हो गया है और उसे पटना के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं की है। लिखित शिकायत करने पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।

About Post Author

You may have missed