बाइक पर लिफ्ट मांगी,मंजिल पहुंचकर बरसा दी गोलियां

मसौढी।धनरूआ आने के बहाने नालंदा के परवलपुर थाना के लिश्‍चरगंज से 52 वर्षीय एक अधेड के साथ एक बाइक से आए दो युवकों ने गुरूवार को दोपहर धनरूआ और करायपरशुराय थाना क्षेत्र की सीमा पर उसे गोली मार दी और फिर दोनों उसकी बाइक से करायपरशुराय की ओर निकल भागें। इधर खून से लथपथ घायल अधेड को ग्रामीणों ने धनरूआ पुलिस के सहयोग से धनरूआ स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया। बाद में उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक नालंदा जिला के परवलपुर थाना के परवलपुर ग्रामवासी सिंधू मिस्‍त्री के पुत्र डोमन मिस्‍त्री की परवलपुर थाना के लिश्‍चरगंज में फर्नीचर की एक दुकान है। इस बाबत डोमन मिस्‍त्री ने बताया कि गुरूवार को दोपहर उसके दो दोस्‍त उसे धनरूआ चलने की बात कह उसकी बाइक पर सवार हो गए और वह उन्‍हें लेकर धनरूआ की ओर चल दिया। इसी दौरान रास्‍ते में कराय परशुराय थाना के महद्दीनगर से करीब आधा किलोमीटर उतर करायपरशुराय व धनरूआ थाना क्षेत्र की सीमा पर पीछे बैठै दोनों साथियों ने डोमन मिस्‍त्री को गोली मार दी और फिर उसकी बाइक लेकर कराय परशुराय थाना क्षेत्र की ओर निकल भागें। इधर गंभीर रूप से घायल व खून से लथपथ डोमन मिस्‍त्री किसी प्रकार पास स्थित धनरूआ थाना के बांसबीगहा पुल के पास पहुंचा। आसपास के ग्रामीणों ने उसे घायल देख धनरूआ थाना को फोन से इसकी सूचना दी और उसे एक बाइक से लेकर धनरूआ सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र की ओर चल दिया। रास्‍ते में छाती गांव के पास धनरूआ पुलिस ने उसे अपनी गाडी पर लाद सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। इधर धनरूआ थनाध्‍यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। घटना स्‍थल कराय परशुराय थाना क्षेत्र होने के कारण उनकी सूचना पर करायपरशुराय पुलिस मौके पर पहुंच जांच पडताल में जुट गई थी।

About Post Author

You may have missed