पटना सिटी में मिठाई कारोबारी को गोली मारी,नरेंद्र मोदी तक कर चुके हैं तारीफ

पटना।राजधानी में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर एक और बड़ी घटना सामने आई है। पटना सिटी इलाके में नामी खुरचन व्यवसायी महादेव गुप्ता को अपराधियों ने गोली मार दिया।बताया जाता है की महादेव गुप्ता के खुरचन का स्वाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चख चुके हैं, तारीफ कर चुके हैं।केंद्र में सरकार गठन के बाद बिहार भाजपा के द्वारा इन्हीं के यहां से प्रधानमंत्री को मिठाई भेजी गई थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटना सिटी के नाम खुरचन मिठाई, जो महादेव गुप्ता के यहां बनायी जाती के मुरीद रह चुके हैं।घायल व्यवसायी को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। घटना के संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार व्यवसाई महादेव गुप्ता की कई लोगों के साथ व्यावसायिक तनाव तथा वित्तीय लेन-देन का मामला था संभवत इसी क्रम में किसी ने रंजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला करवाया हो इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी गई है पुलिस ने इस घटना से संबंधित प्राथमिक जांच भी आरंभ कर दिया सूत्रों के अनुसार इस मामले में पूर्व वार्ड पार्षद भी शक के घेरे में है चर्चा के मुताबिक दबंग वार्ड पार्षद ने कुछ दिनों पूर्व व्यवसाय महादेव गुप्ता को बलपूर्वक उठा लिया था। पुत्र पार्षद के संदर्भ में बताया जाता है कि वह कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आया है। फिलहाल उसकी पत्नी वार्ड पार्षद है।

You may have missed