अवैध बालू खनन की शिकायतें मिलने पर मरांची थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में चल रहे ऑपरेशन खनन को लेकर रविवार की देर रात्रि सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा मरांची के गंगा घाट पर अवैध बालू खनन को लेकर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। हालांकि इस दौरान पुलिस की गाड़ियों को देखकर खनन कार्य में संलिप्त लोग भाग निकले। एएसपी को सूचना मिली कि मरांची थाना क्षेत्र के त्यागी बाबा घाट पर रात के अंधेरे में अवैध खनन का खेल बेरोकटोक चल रहा है। ग्रामीणों ने मरांची थाना की पुलिस पर भी कई तरह के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इसके बाद छापामारी का निर्णय लिया गया। मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन को साथ लेकर एएसपी ने छापामारी की।

बता दें एक सप्ताह पहले भी मरांची थाना क्षेत्र में ही अवैध खनन को लेकर छापामारी करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था। मरांची थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को अवैध खनन का खेल बंद कराने के कड़े निर्देश दिए गए थे। जबकि वरीय पदाधिकारी के निर्देशों का भी अनुपालन नहीं किया गया। मरांची थाने का भी देर रात एएसपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान थाना की स्टेशन डायरी भी अद्यतन नहीं थी। खनन और बालू माफियाओं से सांठगांठ रखने, अवैध खनन को प्रश्रय देने, पुलिस महानिदेशक तथा अन्य वरीय अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने तथा जानबूझकर स्टेशन डायरी को विलंबित रखने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए पदाधिकारियों के पास कार्रवाई की अनुशंसा भेजी गई है।

About Post Author

You may have missed