January 24, 2026

पुलिस को देख वाहन सवार भागा, थानेदार ने खदेड़ कर पकड़ा

पटना सिटी। अगमकुआं थाना एरिया के भूतनाथ रोड पानीटंकी के पास थानेदार अशोक कुमार पांडेय खुद वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक सूमो पुलिस को देख तेजी से गांधीनगर की ओर भागने लगा। थानेदार भी पीछा किए कि शायद आर्म्स वगैरह हो। मगर जांच के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला। उस पर सवार चालक समेत चार लोग शराब के नशे में पाए गए। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और चारों को थाना लाकर जांच किए जाने पर शराब पीने की पुष्टि हुई।

You may have missed