बूथ कमेटी का गठन और बूथ पर हर वर्ग को जोड़ें : नंदकिशोर

पटना सिटी (आनंद केसरी)। भाजपा पटना साहिब के वार्ड कमेटी का गठन करने और बूथ स्तर पर हर वर्ग के लोगों को जोड़ने के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ लोगों को दिलाने की दिशा में पहल करने की बात पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भाजपा ने नेता और पदाधिकारियों की मीटिंग के दौरान कही। हाजीगंज स्थित निजी कॉम्युनिटी हॉल में आयोजित जिला पदाधिकारी, विभिन्न मंडल और मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ ही शक्ति केंद्रों के लोगों के संवाद करते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव अगले साल है और ऐसी स्थिति में विरिधि दल के लोग जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए अनेक हथकंडा अपनाएंगे। ऐसे लीगों की बातों को दरकिनार कर जनता को सही स्थिति और केंद्र-राज्य सरकार की योजना, किए गए और हो रहे विकास को बताएं। मीटिंग को अमृता सिंह राठौर, किरण शंकर, रंजीत सिन्हा, रूपनारायण मेहता, विनय केसरी, प्रदीप दास ने भी संबोधित किया। इस दौरान धनंजय मेहता, अजीत चंद्रवंशी, कांति केसरी, लल्लू शर्मा, चरण सिंह, संजीव यादव, राजेश साह, शिशिर कुमार, सन्नी यादव, नवलकिशोर सिन्हा, उमेश मेहता आदि मौजूद थे।