गंदगी-जलजमाव से डेंगू, परेशान लोगों ने आगजनी कर किया विरोध

पटना सिटी (आनंद केसरी)। नगर निगम के वार्ड 64 के मंगल तालाब से से सटे पश्चिम बाग मालू खां के लोग परेशान हैं। परेशानी का कारण है कि बिना बरसात के नाला लबालब और रोड पर जलजमाव है। बेशुमार गंदगी है। ऐसे में लोगों को मच्छरों के प्रकोप का दंश झेलना पड़ रहा है। सोनू देवी, साफिया खातून, सलीम रजा आदि ने बाग मालू खां रोड को जाम कर आगजनी किया। साथ ही मेयर, स्थानीय वार्ड 64 के पार्षद और नगर निगम के जिम्मेवार पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी किया। इन सबों का कहना था कि नगर निगम के अधिकारी हर वार्ड में संसाधन उपलब्ध कराने, डोर टू डोर कचरा उठाव की बात कह रहे हैं, मगर यहां स्थिति ठीक उलटी है। जलजमाव और गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। फॉगिंग भी इस एरिया में नहीं के बराबर हो रहा है। जलजमाव और गंदगी के कारण डेंगू, कालाजार, मलेरिया, चिकनगुनिया के दर्जन भर से अधिक लोग शिकार हो गए हैं। कांग्रेसी नेता रकीब आलम ने कहा कि लोग बेहाल हैं और जनप्रतिनिधि और नगर निगम के पदाधिकारी स्थिति से मुंह मोड़े हैं।

You may have missed