निर्माणाधीन मकान से विदेशी शराब समेत एक धराया
पटना सिटी। लगातार पर्व को ले पुलिस ने त्योहार पर विधि-व्यवस्था कायम रखने असामाजिक तत्वों और अवैध कारोबारियों पर दबिश बढ़ा दी है। इसी क्रम में मालसलामी थाना की पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे पर रेड की। एसएचओ दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि छोटी नगला के आदर्श कालोनी इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की गई। यहां से अंग्रेजी शराब के 83 बोतल शराब बरामद किया गया। साथ ही कारोबारिया जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। शराब माफिया जितेंन्द्र कुमार पूर्व में भी शराब का कारोबार करता रहा है।