15 वर्षों से मुआवजा लंबित-बिहटा के किसानों ने किया आक्रोश में कैंडल मार्च

बिहटा- बिहटा में मेगा औद्योगिक पार्क प्रभावित किसान का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है।आंदोलन के छठे दिन शुक्रवार को मेगा औद्योगिक पार्क प्रभावित किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ो किसानो ने अमहरा श्री राजेन्द्र पुस्तकालय पर पंहुचे।उक्त स्थल पर आयोजित बैठक में आंदोलन को तेज करने के लिये अगला रणनीति बनाया।वही केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया।वही श्री राजेन्द्र पुस्तकालय से किसानों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च निकाल बुढ़वा महादेव मंदिर पर पंहुचा।किसान नेताओ ने कहा कि यहां मेगा औद्योगिक योजना के तहत के एक दर्जन गांव की हजारों बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।लेकिन 15 साल के बाद भी उचित मुआवजा नही मिलने पर हजारों किसानों को विस्थापन और आजीविका खोने के डर सता रहा है। किसानों का कहना है कि अधिग्रहण के लिए सहमति कानून का भी सरकार पालन नहीं कर रही है और जबरिया जमीन हथिया लेना चाह रही है जो किसानों के लिये अपमान है। इस मौके पर वार्ड पार्षद सन्नी कुमार,राजन कुमार,त्रयम्बक राज,अमित्रजीत कुमार,सत्यानंद टूल्लु,अरुण कुमार,रवि कुमार शेर सिंह,राहुल कुमार,राघव कुमार,छेछन राम,नाथुन सिंह,रवि नंदन किशोर,मोहन राज,श्यामसुंदर सिंह,सिक्की सिंह सहित दर्जनो किसान शामिल थे।

About Post Author

You may have missed