भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया, फातिमा डिग्री कालेज में वृक्षारोपण कर पंच प्रण शपथ लिया

पटना,फुलवारीशरीफ। पटना में फुलवारीशरीफ स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के उपलक्ष में नरेन्द्र सिंह, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के दिशा-निर्देश से ग्राम-गोनपुरा में स्थित फातिमा डिग्री कालेज में विद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। वही वृक्षारोपण के उपरान्त कालेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों द्वारा पंच-प्रण शपथ ली गई। साथ ही इस जागरुकता कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारियों द्वारा पौधा रोपण किया व हाथों में झंडे के लेकर सभी को देशभक्ति के उत्साह से ओत-प्रोत किया एवं कालेज स्टाफ के साथ-साथ कालेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के आकाश दीप द्वारा सभी को ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के उददेश्य एवं महत्व के बारे में बताया गया। वही इस कार्यक्रम के अन्त में सभी के द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया गया और भारत माता की जय, जय हिन्द का उद्घोष जोश से पूरे आस पास के इलाके को उद्घोषित किया।

About Post Author

You may have missed