PATNA : छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स एकतापुरम में आदर्श होली मिलनोत्सव धूमधाम से संपन्न

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। पटना के संपतचक प्रखंड स्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट परिसर छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स एकतापुरम (भोगीपुर) में आदर्श होली मिलन उत्सव के अवसर पर देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के नाम पर पुस्तकालय खोलने की घोषणा करते हुए जमीन मालिक वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह ने 51 हजार सहयोग राशि का चेक सौंपा। होली मिलनोत्सव पूरे धूमधाम से संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता अवकाशप्राप्त शिक्षक व समाजसेवी हरिजी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अवकाशप्राप्त सफल किसान व पशुपालक तथा वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह ने किया। जमीन मालिक सुखदेव सिंह ने कहा कि परिसर में निवासीगण, खासकर बच्चों और युवा पीढी के जरूरत को ध्यान में रखते हुए देश के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के नाम पर पुस्तकालय खोले जाने का निर्णय फायदेमंद रहेगा। इस कार्यारंभ के लिए वहां उपस्थित महिलाएं नलिनी रॉय, जयश्री, काजल गुप्ता, मोनिका, पुष्पा श्रीवास्तव, पूजा कुमारी, नीलू सिंहा आदि ने चेक मिलने पर सुखदेव बाबू का आभार जताया ।
समारोह में रंजीत कुमार रॉय, सिमान्शु कुमार, मनीष गुप्ता, डॉ. रवि शंकर, मुकेश कुमार, सुजीत सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अमृतांशु अमर, मनोज कुमार, बिनय कुमार, मुकुल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, विजय सिंह, रामकृष्ण, राहुल कुमार, सुभाष चंद्रा, कुन्दन कुमार के अलावे भारी संख्या मे लोग उपस्थित हुए और एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।

About Post Author

You may have missed