PATNA : आदर्श बाल विद्यालय में गर्मी की छुट्टी पर अनोखी पहल

पटना। सुसमय द्वारा संचालित आदर्श बाल विद्यालय दीघा घाट के बच्चों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के बीच शनिवार को गर्मी की छुट्टी की घोषणा के उपरांत विद्यालय परिसर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।


कार्यक्रम की संयोजिका सीनियर शिक्षिका आरती कुमारी ने बताया कि बच्चे अवकाश में प्रकृति रक्षार्थ पेड़-पौधो को पानी देने, पशु-पक्षियों को दाना पानी देने के साथ अपने घर के बुजुर्ग दादा-दादी, नाना-नानी के साथ बिताने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में काउंसिल मेंबर सृष्टि कुमारी ने बताया कि विभिन्न वर्गों के बच्चों के बीच बाल-संसद के सदस्यों द्वारा इस संदर्भ में चर्चा चल रही थी। बच्चे बुजुर्गों के अनुभवों एवं उनके समय के परिवार एवं समाज की रूपरेखा को शेयर करेंगे। कार्यक्रम में शामिल बच्चों में स्नेहा कुमारी, रीतु राज, वर्षा कुमारी, प्रिस कुमार, शुभम कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। बच्चों ने स्कूल निदेशिका ऊषा दूबे से मिलकर अपने इस कार्यक्रम पर भी चर्चा की। ऊषा दूबे ने कहा, पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए इस बार छुट्टी में कटौती की गई है।

About Post Author

You may have missed