पटना के वरिष्ठ रंगकर्मी रविकांत सिंह की मार्मिक अपील, सीएम से मदद की गुहार

असहनीय दर्द से तड़प रहे कलाकार  रंगकर्मी चंदन कुमार की सीएम से मदद की गुहार 

फुलवारी शरीफ ( अजीत कुमार )। मुख्यमंत्री जी आपके राज्य के एक होनहार  कलाकार की जान इलाज़ के बिना न चला जाये । आप एक सजग ,संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं अगर सजग कलाकार की जान चली जाय तो आपके लिए भी पीड़ा का क्षण होगा आपसे आग्रह की इस मामले को आप जल्द से जल्द संज्ञान में लें और गरीब कलाकार के इलाज की व्यवस्था कराया जाए।  इस दर्द की कहानी सुनकर आपकी आंखें भर आएंगी पर अभी तक नहीं भरी है तो वह है बिहार सरकार की आंखें, मदद की आस टूट रही। एक  कलाकार की टूटती सांस को बचाने के लिए अभी तक न बिहार सरकार ने और ना ही किसी संस्थान ने कोई सुधी लिया है। दावे तो बहुत सारे पर जमीनी हकीकत क्या है यह आपको यह पत्र पढ़ने के बाद ही पता चल पाएगा।
सेवा में,
कला प्रेमी, मुख्यमंत्री महोदय, बिहार
विषय-  रंगकर्मी ,चंदन कुमार के इलाज़ के संबंध में,
कला प्रेमी,कला संरक्षक माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी आपने हमेशा कला को संरक्षित करने का काम किया है……
        मुख्यमंत्री जी आपके राज्य का 28 वर्ष का कलाकार जो निरंतर 12 वर्षों से नुक्कड़ नाटक, मंच नाटक और बिहार सरकार के विकासशील कार्यक्रक को नुक्कड नाटक के माध्यम से समाज को जागरूक करता आ रहा है, वो लगातार 7- 8 वर्षों से सर दर्द से परेशान था, तब भी नाटक कर रहा था और  16/11/17 को MRI Brain-plan test में पता चला कि Arachnoid cyst रोग से पीड़ित हैं इधर उनकी तकलीफ बहुत ज़्यादा असहनीय हो गयी है चंदन कुमार,पिता-सुनील मिश्रा, ग्राम- बेडौली, नौबतपुर, पटना.. की आर्थिक हालात बहुत खराब है अब हालात ये है कि 5000, पांच हज़ार की मासिक दवा के खर्च भी उठा पाने में सक्षम नहीं हैं….

About Post Author

You may have missed