PATNA : संपतचक और फुलवारी में 14 कोरोना पॉजिटिव निकले, 129 लोगों ने करायी जांच

फुलवारी शरीफ। शनिवार को संपतचक और फुलवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र में एंटीजन टेस्टिंग में 14 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिन्हें मेडिकल किट देकर होम कोरेंटीन में रहने को कहा गया है, साथ ही बताया गया कि अगर कोई परेशानी हो तो तुरंत पीएचसी से संपर्क करें ताकि आपको जरुरी सहायता पहुंचाई जा सके। फुलवारी पीएचसी प्रभारी डॉ. आरके चौधरी ने कहा कि सभी लोगों को अपनी जांच कराना चाहिए। उन्होंने बतया कि शनिवार को 63 लोग जांच कराने आये, जिनमें 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। वहीं संपतचक पीएचसी प्रभारी डॉ. लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि 66 लोगों की जांच हुई, जिसमें चार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों और बुद्द्जिीवी वर्ग के लोगों से आह्वान किया है कि आगे बढ़कर अपने इलाके के बीमार लोगों को कोरोना जांच करने के लिए प्रेरित करें।

About Post Author

You may have missed